धमतरी जिले में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (आरसेटी) द्वारा आयोजित 10 दिवसीय दिव्यांग उद्यमिता विकास प्रशिक्षण ने न सिर्फ कौशल सिखाए बल्कि आत्मनिर्भरता का रास्ता भी रोशन किया..... कलेक्टर अविनाश मिश्रा के निर्देशानुसार 03 नवम्बर 2025 से 12 नवम्बर 2025 तक चले इस विशेष कार्यक्रम का भव्य समापन बुधवार, 12 नवम्बर को हुआ, जिसमें जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए 25 दिव्यांग हितग्राहियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया.... यह प्रशिक्षण सिर्फ तकनीक तक सीमित नहीं रहा, बल्कि प्रतिभागियों को जीवन बदलने वाले व्यावहारिक कौशल और नई सोच का तोहफा भी दिया गया।
प्रशिक्षण में शामिल युवाओं को—
- ई-रिक्शा चालक प्रशिक्षण,
- ट्रायसिकल मरम्मत,
- उद्यमिता विकास (Entrepreneurship Skills)
जैसे ऐसे हुनर सिखाए गए, जिनसे वे आने वाले समय में खुद का कारोबार शुरू कर सकें, अपनी आजीविका को मजबूत कर सकें और समाज में एक सशक्त पहचान बना सकें...... वही इस अवसर पर धमतरी यातायात प्रभारी खेमराज साहू ने बेहद सरल और उपयोगी अंदाज़ में...... ट्रैफिक नियम, साइबर फ्रॉड से बचाव, और ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी जानकारी दी..... सबसे खास बात यह रही कि कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों के ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवाए गए, जो उनके लिए एक नई उम्मीद और नई शुरुआत का दरवाज़ा खोलता है।
समापन समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
- डिप्टी कलेक्टर डॉ. कल्पना ध्रुव,
- डिप्टी डायरेक्टर समाज कल्याण विभाग डॉ. मनीषा पांडे,
- लीड बैंक अधिकारी इन्द्र कुमार टिलवानी,
- बड़ौदा आरसेटी निदेशक आशीष समुएल लकड़ा,
- तथा आरसेटी का पूरा सहयोगी स्टाफ।
सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों की हौसला-अफ़ज़ाई करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न सिर्फ हुनर देते हैं, बल्कि दिव्यांगजनों के भीतर उम्मीद की नई किरण जगाते हैं।
यह आयोजन इस बात का प्रतीक है कि—
अगर हौसला हो तो कोई भी कमी इंसान को रोक नहीं सकती…
हर सपना पूरा करने का हक सबको है…




