Breaking News

लेखराम साहू की मांग: 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू करें सरकार

कुरूद से दीपक साहू की रिपोर्ट

कांग्रेस के पूर्व विधायक और किसान नेता लेखराम साहू ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों की फसल को सुरक्षित रखने के लिए 1 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होनी चाहिए।

धान का कटोरा छत्तीसगढ़, लेकिन तैयारी नहीं

लेखराम साहू ने कहा कि प्रदेश अन्नदाता किसानों का है, लेकिन इस बार सहकारिता, मार्केट और नान में समन्वय नहीं बन पाया..... उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार धान खरीदी की तैयारी में गंभीर नहीं है।

तैयारी के लिए जरूरी इंतजाम

संग्रहण शुरू करने से तीन महीने पहले ही खरीफ सीजन के लिए बारदान, भुगतान, हमाली, परिवहन, मिलिंग, फड़ और उपार्जन केंद्रों की मरम्मत, तिरपाल, सुतली और मशीनों की व्यवस्था करनी होती है.... लेकिन सरकार अब तक सक्रिय नहीं हुई।

फसल कटाई के लिए तैयार

  • अर्ली वैरायटी का हरहुना धान कटाई के लिए तैयार
  • लेट वैरायटी का माई धान दिवाली के तुरंत बाद कटाई के लिए तैयार
  • अक्टूबर के अंत तक किसानों की फसल कटाई संपन्न होगी

किसानों की चिंताएं

लेखराम साहू ने बताया कि खराब मौसम और सीमित जगह के कारण किसान अपनी फसल सुरक्षित रखने में मुश्किल महसूस कर रहे हैं.... उन्होंने कहा कि धान किसानों की 12 महीने की कमाई और खर्चे का आधार है।

सरकार पर किसान विरोधी नीतियों का आरोप

  • बीज और खाद की कमी
  • डीएपी और यूरिया की कालाबाजारी
  • खाद सब्सिडी में कटौती

इन कारणों से इस बार किसान अभूतपूर्व उर्वरक संकट से जूझ रहे हैं।

पंजीकरण भी कम हुआ

पिछले साल 27 लाख किसानों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन इस बार केवल 21 लाख किसानों का पंजीकरण हुआ है।




Show comments
Hide comments
Cancel