Breaking News

कार की टक्कर से स्कूटी सवार शिक्षिका की मौत

कुरूद से दीपक साहू की रिपोर्ट

शनिवार दोपहर रायपुर-धमतरी नेशनल हाईवे पर कोड़ेबोड मोड़ के पास हुई भीषण टक्कर ने सबको दहला दिया...... स्कूटी पर घर लौट रही शिक्षिका नन्दनी (पत्नी हरीश राजू सिन्हा, उम्र 49 वर्ष) को तेज़ रफ़्तार कार ने सामने से कुचल डाला...... टक्कर इतनी खतरनाक थी कि चीख़-पुकार मच गई, लोग दौड़े लेकिन बचा न सके.... नन्दनी जी ग्राम सेमरा (भखारा) की रहने वाली थीं और ग्राम कुंडेल हाई सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ थीं..... रोज़ की तरह वह भी शनिवार को सुबह स्कूल गईं, मगर दोपहर करीब डेढ़ बजे उनका सफ़र हमेशा के लिए थम गया।

गंभीर हालत में उन्हें सिविल अस्पताल कुरूद लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया..... हादसे की ख़बर मिलते ही गाँव में मातम का माहौल छा गया....… स्कूल स्टाफ़, साथी शिक्षक और पूरा इलाक़ा ग़म में डूब गया है....... बिरेझर पुलिस ने कार और उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है..... शव पीएम के लिए भेजा गया।




Show comments
Hide comments
Cancel