Breaking News

ज़िंदगी का करिश्मा... पर अफ़सोस ज़्यादा देर न टिक सका धमतरी में जन्मा जलपरी जैसा बच्चा, तीन घंटे बाद मौत



कुदरत कभी-कभी ऐसे राज़ दिखाती है, जिन पर यक़ीन करना मुश्किल हो जाता है...... छत्तीसगढ़ के धमतरी ज़िले में एक 28 वर्षीय महिला ने उस शिशु को जन्म दिया, जिसका रूप मानो जलपरी जैसा था।

  • बच्चे के दोनों पैर आपस में जुड़े थे, जो हूबहू समंदर की जलपरी जैसे दिखते थे।
  • डिलिवरी के दौरान जब नवजात सामने आया, तो डॉक्टर और नर्स दंग रह गए
  • यह ख़बर फैलते ही हॉस्पिटल में लोगों की भीड़ लग गई
  • मासूम ने जन्म के बाद तीन घंटे तक ज़िंदगी और मौत से जंग लड़ी
  • लेकिन अफ़सोस, कुदरत ने उसे ज़्यादा देर ज़िंदा रहने का मौक़ा नहीं दिया

डॉक्टरों ने बताया कि यह बेहद ही दुर्लभ स्थिति है, जिसे दुनिया भर में मरमेड सिन्ड्रोम (Mermaid Syndrome) कहा जाता है। ऐसे मामले गिनती के ही हैं..... बहरहाल, यह करिश्माई लेकिन दर्दनाक घटना हर किसी को यह सोचने पर मजबूर कर गई कि ज़िंदगी कब कौन सा रूप ले ले, कोई नहीं जानता…


 कुछ कहानियाँ अधूरी ही रह जाती हैं,
पर उन अधूरी कहानियों की यादें, हमेशा अमर हो जाती हैं…



Show comments
Hide comments
Cancel