Breaking News

मुख्यमंत्री साय की सख्ती, जनहित के काम मे ढिलाई बर्दास्त नही

रायपुर, 12 अक्टूबर 2025:

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस 2025 में स्पष्ट किया कि जनहित के काम में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी...
बैठक 9 घंटे तक चली, जिसमें सुशासन, पारदर्शिता और योजनाओं के क्रियान्वयन पर मंथन हुआ।


 धान खरीदी में सख्त

  • धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू
  • सभी केंद्रों की मॉनिटरिंग और प्रभारी सचिवों की विशेष निगरानी
  • इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से तत्काल कार्रवाई।
  • अंतरराज्यीय सीमाओं पर खास सतर्कता
  • विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए 100% पंजीयन शिविर

 स्वास्थ्य और मलेरिया अभियान

  • शत-प्रतिशत प्रसव और टीकाकरण की फील्ड वेरिफिकेशन
  • मेटरनल डेथ ऑडिट अनिवार्य।
  • एनआरसी और वेलनेस सेंटर सक्रिय, गैर-संचारी रोग जागरूकता
  • बस्तर में मलेरिया हॉटस्पॉट पर विशेष अभियान।

 शिक्षा में सुधार

  • ड्रॉपआउट शून्य, सकल नामांकन 100%
  • शिक्षण सामग्री कक्षा में हो, अलमारी में नहीं।
  • बीजापुर में गोंडी भाषा में शिक्षा सफल, अन्य जिलों को अपनाने की सलाह।
  • 31 दिसंबर तक सभी विद्यार्थियों की आधार-बेस्ड APAR ID
  • मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान — सामाजिक अंकेक्षण और ग्रेडिंग।

 कौशल विकास और रोजगार

  • राज्य स्तरीय रोजगार मेले
  • प्रशिक्षण और स्किल गैप एनालिसिस के अनुसार रोजगार।
  • स्वरोजगार और लोन मेले के जरिए युवाओं को रोजगार।

 ई-सेवाएं और लोक सेवा गारंटी

  • जन्म प्रमाणपत्र तुरंत, अन्य सेवाएं समय पर डिजिटल
  • लंबित आवेदनों की नियमित समीक्षा, अधिक सेवाओं को ऑनलाइन जोड़ा जाए।

 नगरीय प्रशासन और स्वच्छता

  • सुबह 7 बजे से पहले वार्ड निरीक्षण अनिवार्य।
  • सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन और नागरिक सुविधाओं में फील्ड मॉनिटरिंग
  • मोर गांव मोर पानी अभियान” — 1.5 लाख से अधिक आवासों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग।

 प्रधानमंत्री आवास और आदिवासी विकास

  • पीएम आवास योजना 1.0 के शेष मकानों का निर्माण 31 दिसंबर तक
  • धरती आबा अभियान — आदिवासी क्षेत्रों में 17 विभागों का समन्वय।
  • आदि कर्मयोगी अभियान में छत्तीसगढ़ देश में पहला स्थान

 किसान सम्मान निधि और वय वंदना योजना

  • एक भी पात्र किसान वंचित न रहे।
  • सभी वृद्धजनों का पंजीयन और कार्ड निर्माण प्राथमिकता से।

 सख्ती और जवाबदेही

  • धान खरीदी, रेत उत्खनन और अन्य अनियमितताओं पर जीरो टॉलरेंस।
  • सभी भुगतान समय-सीमा में अनिवार्य
  • बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली सभी कार्यालयों में जल्द लागू।

मुख्यमंत्री का संदेश:
 जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें, उनकी बातों को गंभीरता से सुनें... प्रशासन केवल योजनाओं तक सीमित नहीं, बल्कि संवेदनशीलता, संवाद और जवाबदेही का नाम है... यही सुशासन की पहचान है।



Show comments
Hide comments
Cancel