Breaking News

बड़ी खबर : सूबे में 11 IAS अफ़सरों का तबादला — कई जिलों के कलेक्टर बदले, धमतरी में भी बड़ा बदलाव


राज्य सरकार ने देर शाम प्रशासनिक हलकों में बड़ा फेरबदल किया है..... कुल 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिनमें कई जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं..... धमतरी जिले में भी तबादले की बयार चली — जिला पंचायत की CEO रोमा श्रीवास्तव को हटाते हुए अब उनकी जगह गजेंद्र सिंह ठाकुर को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है..... सूत्रों के मुताबिक़ यह बदलाव प्रशासनिक कामकाज में नई रफ़्तार और पारदर्शिता लाने के मक़सद से किया गया है..... सरकार का कहना है कि जनहित और विकास कार्यों को तेज़ करने के लिए यह कदम उठाया गया है..... नई नियुक्तियों के बाद अब ज़िलों में नए चेहरे कमान संभालेंगे, और माना जा रहा है कि इससे ज़मीनी स्तर पर कामकाज की दिशा और दशा दोनों में सुधार देखने को मिलेगा।




Show comments
Hide comments
Cancel