Breaking News

चोरी की अनोखी घटना पीड़ित ही निकले आरोपी : पहले मालिक से हुआ विवाद फिर नगदी रकम देखकर ललचाए वर्कर्स...

चोरी की अनोखी घटना पीड़ित ही निकले आरोपी : पहले मालिक से हुआ विवाद फिर नगदी रकम देखकर ललचाए वर्कर्स... डोंगरगढ़  राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों हुए लुट की घटना को सुलझाने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है,  जहां लुट की झूठी कहानी गढ़ने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

लूट की झूठी खबर बनाई : पूरा मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है जहां राजनांदगांव के व्यापारी स्वप्निल गुप्ता ने थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके वर्कर एक चार पहिया वाहन में इलायची दाना छोड़ कर नगद एक लाख एक हजार रुपए लेकर वापस जा रहे थे । जहां डोंगरगढ़ स्थित प्रज्ञा गिरी के पास चार अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उनके वाहन को रोककर उनके साथ चाकू की नोक पर लुट की वारदात को अंजाम दिया गया। 

विवाद के चलते वर्करों ने ही मालिक को दिया धोखा : 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई जिसमें व्यापारी के दोनों वर्कर ही आरोपी निकल कर सामने आए हैं। दोनों वर्कर का मालिक के साथ कुछ दिन पहले ही विवाद हुआ और नगदी रकम देख कर दोनों वर्कर के मन में लालच आया और दोनों ने मिलकर लूट की झूठी कहानी गढ़ दी। पुलिस ने मामले में आरोपी धनराज सिंहा और उसके सहयोगी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही आरोपियों के पास से नगद रकम एक लाख रुपए भी बरामद कर लिया है। 





Show comments
Hide comments
Cancel