Breaking News

धमतरी में जुर्म का बढ़ता साया

 

धमतरी शहर में जुर्म का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन चाकूबाजी, मर्डर और लूटपाट जैसी वारदातें आम हो गई हैं। हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि अब आम लोग भी खुद को महफूज़ महसूस नहीं कर रहे।

गोकुलपुर में चाकू से गोदकर क़त्ल

गोकुलपुर वार्ड में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां टिकेश्वर साहू नाम के युवक को इंद्रजीत साहू ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस की तहकीकात में सामने आया कि होली के दिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर तकरार हुई थी, जो इस क़त्ल की बुनियाद बनी।

हटकेशर में गैंगवार, युवक अधमरा

हटकेशर वार्ड में एक और खौफ़नाक वारदात हुई, जहां दर्जनों लोगों ने मिलकर एक युवक को बेरहमी से पीटा और उसे अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए। घायल युवक जिंदगी और मौत के दरमियान रायपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है।

पुलिस की कारवाई और शहर की सुरक्षा पर सवाल

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि गोकुलपुर मामले में आरोपी इंद्रजीत साहू को गिरफ़्तार कर लिया गया है, लेकिन शहर में बढ़ती वारदातों से लोग सहमे हुए हैं। क्या पुलिस कानून व्यवस्था पर काबू पा सकेगी या धमतरी यूं ही जुर्म की अंधेरी गलियों में खोता चला जाएगा?

Show comments
Hide comments
Cancel