विडियो
विधायक के पावर और जिम्मेदारियों को अगर सही मायने में देखना हो तो उत्तर प्रदेश के विधायक महोदय से सीखना चाहिए____दरअसल, एक विधायक का मकसद सिर्फ कुर्सी पर बैठकर हुकूमत करना नहीं होता___ बल्कि अवाम की खिदमत करना और उनके मसाइल को हल करना होता है_____
उत्तर प्रदेश के इस विधायक ने अपने पावर का सही इस्तिमाल कर यह साबित कर दिया कि अगर एक सियासी रहनुमा______ अपने औहदे को समझते हुए काम करे तो वह अपनी अवाम का मसीहा बन सकता है______ विधायक के पास कई पावर होते हैं, मसलन_____ क्षेत्र के विकास के लिए फंड जारी करना, सरकारी योजनाओं का सही क्रियान्वयन, गरीबों और जरूरतमंदों के लिए आवाज उठाना, इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना, बच्चों के तालीम और रोजगार के लिए काम करना आदि______
मगर अफसोस
अक्सर विधायक अपने ओहदे का गलत फायदा उठाकर सिर्फ अपनी सियासी मकसद पूरे करने में लगे रहते है_____ लेकिन उत्तर प्रदेश के इस विधायक ने अपनी ईमानदारी, मेहनत और खिदमत के जरिए यह साबित किया_____ कि अगर एक सियासी रहनुमा अपनी जिम्मेदारी को समझे तो अवाम के दिलों में अपनी खास जगह बना सकता है______आज जरूरत है कि हर विधायक अपने पावर को अपनी अवाम की भलाई के लिए इस्तिमाल करे और समाज को नई राह दिखाए____ उत्तर प्रदेश के विधायक से सीख लेते हुए देशभर के नेताओं को अपनी सोच और नजरिए को बदलने की जरूरत है_____ ताकि अवाम को सच्चे मायनों में खिदमतगार मिल सके____
"वो विधायक नहीं, अवाम के दिलों के बादशाह हैं__जो अपने पावर का सही इस्तेमाल कर__खिदमत को अपनी पहचान बनाते हैं।"