छत्तीसगढ़ की सियासत इन दिनों बेहद दिलचस्प मोड़ पर खड़ी है। सत्ता के गलियारों में कैबिनेट विस्तार की सरगर्मी तेज़ हो गई है। संगठन के भरोसेमंद सूत्रों ने इशारा दिया है कि 18 अगस्त को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं।
सूत्र बताते हैं कि पार्टी हाईकमान ने इस फ़ैसले पर हरी झंडी दे दी है।
14 सदस्यीय मंत्रिमंडल पर बनी सहमति
भाजपा का शीर्ष नेतृत्व 14 मंत्रियों वाले कैबिनेट को अंतिम रूप देने पर राज़ी हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक—
- बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभाग से एक-एक नया मंत्री शामिल किया जाएगा।
- पुराने मंत्रियों की कुर्सियाँ सुरक्षित रहेंगी, उनके विभागों में कोई फेरबदल नहीं होगा।
यानी जिन नेताओं की कुर्सियों पर खतरे की तलवार लटक रही थी, उनके लिए यह बड़ी राहत की ख़बर है।
जापान-दक्षिण कोरिया यात्रा से पहले शपथ ग्रहण
सीएम विष्णुदेव साय 21 अगस्त को जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर रवाना होंगे। लिहाज़ा अनुमान है कि शपथ ग्रहण का कार्यक्रम उनके विदेश दौरे से पहले ही निपटा लिया जाएगा।
सियासी हलचल यहीं और दिलचस्प हो जाती है, क्योंकिँ मुख्यमंत्रीसाय के लौटने के बाद शायद बड़े फैसलों की गूंज और तेज़ सुनाई दे।
तीन नए चेहरे, संतुलन की जुगलबंदी
भाजपा संगठन के पदाधिकारियों का मानना है कि विस्तार के दौरान 3 नए नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।
इसमें सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन को बड़े ही नफ़ासत से साधा जाएगा।
- एक चेहरा सामान्य वर्ग से
- दूसरा अनुसूचित जनजाति से
- तीसरा पिछड़ा वर्ग से
ऐसे में पार्टी का मक़सद है कि हर समाज को यह महसूस हो कि उनकी आवाज़ सत्ता के गलियारों में गूंज रही है।
कौन बनेगा वज़ीर..?
अब सबसे बड़ा सवाल यही है—
क्या बस्तर से आदिवासी चेहरा शामिल होगा..?
क्या दुर्ग संभाग को मज़बूत करने कोई कद्दावर नेता मंत्री बनेगा..?
या रायपुर संभाग से कोई युवा चेहरा मंत्रिमंडल में दस्तक देगा..?
फिलहाल नामों पर गहरी चुप्पी है, लेकिन राजनीतिक हलकों में फुसफुसाहटें तेज़ हो चुकी हैं।
कुल मिलाकर, 18 अगस्त को छत्तीसगढ़ की सियासत में एक नया मोड़ आने वाला है।
कौन-कौन शपथ लेगा, कौन बाहर रह जाएगा और कौन बनेगा “साय कैबिनेट” का सरप्राइज़ पैकेज—इसका खुलासा होते ही राजनीति का पारा और भी गर्म होने वाला है।