Breaking News

कुरूद नगर पंचायत में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

धमतरी। शनिवार को धमतरी जिले के कुरूद नगर पंचायत में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के विधायक अजय चंद्राकर शामिल हुए। नगर पंचायत की नव-निर्वाचित अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर सहित 15 पार्षदों ने एसडीएम के समक्ष पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में आमजन समारोह में शरीक हुए।

जनता के समर्थन से हुआ आयोजन


शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नगर के लोगों में भारी उत्साह देखा गया। समारोह स्थल पर बड़ी तादाद में लोग पहुंचे और नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को मुबारकबाद पेश की। अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुईं ज्योति चंद्राकर ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कुरूद को नशा मुक्त बनाना और क्षेत्र के विकास के लिए हर मुमकिन कोशिश करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास पर खरा उतरना उनका फर्ज होगा।

कांग्रेस-बीजेपी के पार्षदों ने ली शपथ

बता दें कि इस बार के नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस के 9 पार्षद और भाजपा के 6 पार्षद विजयी हुए हैं। सभी पार्षदों ने एक साथ एसडीएम के समक्ष शपथ ली। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर ने कहा कि वह बिना भेदभाव के सभी पार्षदों के सहयोग से नगर के विकास के लिए काम करेंगी। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और समाज के निर्माण में भागीदार बनें।

विकास और नशा मुक्ति रहेगा मुख्य एजेंडा

शपथ ग्रहण के बाद ज्योति चंद्राकर ने एक्सक्लूजीव से बात करते हुए कहा कि कुरूद नगर पंचायत को एक आदर्श नगर बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने खासतौर पर नशा मुक्ति अभियान चलाने का संकल्प लिया और युवाओं को गलत रास्ते से बचाने पर जोर दिया। साथ ही, क्षेत्र के विकास कार्यों को रफ्तार देने का वादा किया। समारोह के अंत में उपस्थित जनसमूह ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों को शुभकामनाएं दीं।

Show comments
Hide comments
Cancel