Breaking News

BSF अधिकारियों के सामने 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 40 लाख का था इनाम, इस एरिया में थे एक्टिव...

 

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर में 40 लाख के इनामी 7 महिला समेत 11 नक्सलियों में सरेंडर किया है। इस दौरान जिला पुलिस बल, बीएसएफ और आईटीबीपी के अधिकारी  यहां पर मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि ये सभी नक्सली माड़ डिवीजन और उत्तर बस्तर में एक्टिव थे। इन नक्सलियों को आत्मसमर्पित करने पर सरकार ने 25 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि प्रदान किया है।

इन अभियान से हुए प्रभावित :

इसके उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। जानकारी के मुताबिक इन 11 नक्सलियों ने माड़ बचाओ अभियान के तहत नक्सली की क्रुर विचारधारा से निकलकर आत्मसपर्मण किया है। इस बीच नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष एक साथ बिना हथियार के सरेंडर किया है। बता दें आत्ससमर्पण करने वालों में 2 नक्सली कंपनी नंबर 1 के कमांडर और  DVCM मेंबर रह चुके हैं। जिन पर इन सभी पर सरकार ने लगभग 40 लाख रूपये का इनाम रखा था। 

इतने नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण :

सन्नू उर्फ मंगेश उपेण्डी पर 8 लाख का ईनामी था और यह डीव्हीसीएम कमाण्डर शामिल था। इसके अलावा सुक्की मण्डावी पर 3 लाख का इनाम पीएम कम्पनी नम्बर 6,डीव्हीसीएम कुतुल एरिया कमेटीसन्तु उर्फ बदरू वड़दा ईनामी-8 लाख, पीपीसीएम माड़ डिवीजन कम्पनी 1 सेक्सन ‘‘बी’’ कमाण्डर, जनिला उर्फ जलको कोर्राम ईनामी-5 लाख, सरिता उसेण्डी ईनामी-3 लाख पीएम, माड़ डिवीजन स्टॉप टीम सदस्य शांति कोवाची पर ईनामी-3 लाख, ब्यूरो सप्लाई टीम सदस्य मासे उर्फ क्रांति वड़दा ईनामी-3 लाख, नेलनार एनओएस सदस्य कला उर्फ सुखमती उर्फ कोटली ईनामी-1 लाख, जोन डॉक्टर टीम इंचार्ज रतन उर्फ मुकेश पुनेम ईनामी-2 लाख, कुतुल एलओएस सदस्य और जनमिलिशिया कमाण्डर देवा राम उर्फ कारू वड़दा पर 2 लाख एक ईनाम, मंगती पर 2 लाख का इनाम पीएम कुतुल एरिया कमेटी सीएनएम का अध्यक्ष था। 

Show comments
Hide comments
Cancel