नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर में 40 लाख के इनामी 7 महिला समेत 11 नक्सलियों में सरेंडर किया है। इस दौरान जिला पुलिस बल, बीएसएफ और आईटीबीपी के अधिकारी यहां पर मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि ये सभी नक्सली माड़ डिवीजन और उत्तर बस्तर में एक्टिव थे। इन नक्सलियों को आत्मसमर्पित करने पर सरकार ने 25 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि प्रदान किया है।
इन अभियान से हुए प्रभावित :
इसके उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। जानकारी के मुताबिक इन 11 नक्सलियों ने माड़ बचाओ अभियान के तहत नक्सली की क्रुर विचारधारा से निकलकर आत्मसपर्मण किया है। इस बीच नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष एक साथ बिना हथियार के सरेंडर किया है। बता दें आत्ससमर्पण करने वालों में 2 नक्सली कंपनी नंबर 1 के कमांडर और DVCM मेंबर रह चुके हैं। जिन पर इन सभी पर सरकार ने लगभग 40 लाख रूपये का इनाम रखा था।
इतने नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण :




