धमतरी में लॉजों का काला सच आखिरकार सामने आ ही गया। 30 अप्रैल 2025 को ‘एक्सक्लूसिव खबरें’ में प्रकाशित रिपोर्ट ने जो आगाह किया था, वो अब हकीकत बनकर सामने आ गया है। शहर के लॉज अब महज़ रात गुज़ारने की जगह नहीं रह गए हैं, बल्कि गैरकानूनी हरकतों का अड्डा बनते जा रहे हैं।
मोहब्बत का चोला, साजिश की हकीकत
कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता, जो चारामा की रहने वाली है, वर्ष 2019 से मोहलई निवासी शैलेन्द्र कुमार साहू के साथ रिश्ते में थी। शैलेन्द्र ने उसे शादी का वादा किया, उसकी भावनाओं से खेला, और बार-बार जिस्मानी रिश्ता बनाता रहा।
वो दिन जो सब कुछ बदल गया
हाल ही में आरोपी ने युवती को धमतरी के रायपुर रोड स्थित एक लॉज में बुलाया। प्यार और भरोसे की उम्मीद लेकर आई लड़की को वहां धोखे और ज़ुल्म का सामना करना पड़ा। लॉज के बंद दरवाज़ों के पीछे फिर एक बार उस पर दुष्कर्म किया गया। इसके बाद शैलेन्द्र उसे अकेला छोड़कर अपने घर लौट गया — बिना पछतावे, बिना शर्म के।
जब टूटा सब्र का बाँध
अपने साथ हुई इस ज़ुल्म और फरेब से टूटी हुई पीड़िता ने कोतवाली थाने पहुंचकर पूरी कहानी पुलिस को बताई। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज किया और शैलेन्द्र कुमार साहू को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। अब वह न्यायिक हिरासत में है और जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस से सवाल — कब बंद होंगे ये 'अपराध के लॉज'?
इस घटना ने एक बार फिर लॉजों में चल रहे संदिग्ध कामों की पोल खोल दी है। सवाल ये उठता है कि जब पहले ही खबरों में चेतावनी दी गई थी, तब कार्रवाई क्यों नहीं हुई? क्या प्रशासन किसी और बड़ी घटना का इंतज़ार कर रहा था?
अंजाम मोहब्बत का या फरेब की कहानी?
यह मामला सिर्फ एक दुष्कर्म नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम को आईना दिखाता है। लॉज के बंद दरवाज़ों के पीछे चल रहे ‘खामोश गुनाह’ अब ज़्यादा देर तक छिप नहीं सकते।