Breaking News

"गंगरेल की गहराई नहीं… ये तो था फरारी का फ़साना!" डूबने का ड्रामा रचा, कपड़े किनारे छोड़े… और हेमंत निकल गया दिल्ली!



गंगरेल बांध की लहरों में एक युवक की 'डूबने' की कहानी ने शहर भर में सनसनी फैला दी थी — लेकिन अब इस पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया है।

हेमंत चंद्रवंशी, जो कवर्धा जिले से अपने दोस्त के साथ गंगरेल घूमने आया था, अचानक रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया। कपड़े बांध किनारे पड़े थे, चप्पल वहीं रखी थी… दोस्त को ब्रश लाने भेजा और खुद गायब।

कुछ ही देर में ये खबर जंगल में आग की तरह फैल गई — "युवक गंगरेल में डूब गया!"
पुलिस, गोताखोर, रेस्क्यू टीम सभी पानी में उतर पड़े, लेकिन हर बार हाथ लगी खामोशी और ठंडी लहरें।

🎭 अब खुला राज़ — हेमंत ने खुद रचा था डूबने का नाटक!

पुलिस जांच में सामने आया कि:

  • हेमंत ने जानबूझकर कपड़े और सामान किनारे रख छोड़ा।
  • उसका मोबाइल तो बंद है, लेकिन कॉल डिटेल और बैंक ट्रांजैक्शन से पुष्टि हुई कि वह दिल्ली में है
  • अपने ही दोस्त को उसने इस्तेमाल किया, ताकि कहानी असली लगे।

📞 परिजनों से संपर्क में, दिल्ली में मौज में

पुलिस सूत्रों के मुताबिक हेमंत अपने घरवालों से चोरी-छिपे फोन पर बात कर रहा है। उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है।

⚖️ अब मामला सिर्फ लापता नहीं — ये फर्जीवाड़ा है!

पुलिस अब इस पूरे घटनाक्रम को धोखाधड़ी, साजिश और गुमराह करने के मामले में दर्ज करने की तैयारी में है।


जिसे समझा गया था लहरों का शिकार… वो निकला फरारी का शातिर खिलाड़ी।
गंगरेल की गहराई अब सवाल पूछ रही है — भरोसा टूटा या बस मज़ाक किया गया?



Show comments
Hide comments
Cancel