Breaking News

"तेज़ रफ़्तार ने ली एक मासूम की जान: रायपुर-धमतरी रोड पर सड़क पार कर रहे युवक को कार ने कुचला, मौत का मंजर CCTV में कैद"

रायपुर-धमतरी हाइवे से बीती रात एक ऐसा खौफ़नाक मंजर सामने आया, जिसने देखने वालों की रूह तक हिला दी। खपरी गांव के रहने वाले तारकेश्वर साहू, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर थे, अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद अपने ट्रक को पेट्रोल टंकी के पास सड़क किनारे खड़ा कर सड़क पार कर रहे थे। लेकिन किसे पता था कि ये उनका आख़िरी कदम होगा। अचानक एक तेज़ रफ़्तार अनजान कार आई, और बिना कोई मौका दिए सीधा उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि तारकेश्वर साहू की मौके पर ही मौत हो गई।

इस पूरी घटना को पास में लगे CCTV कैमरे ने क़ैद कर लिया, जिसमें साफ दिखता है कि किस बेरहमी से गाड़ी उन्हें रौंदती हुई आगे निकल जाती है — न रुकती है, न देखती है।

इलाके में चीख-पुकार मच गई। राहगीर और आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद भखारा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए अज्ञात कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। CCTV फुटेज की मदद से कार और ड्राइवर की पहचान की कोशिश की जा रही है।

इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाक़े में मातम का माहौल है। लोग हैरान हैं कि सड़कों पर रफ़्तार का ये क़हर कब थमेगा। हर तरफ से ट्रैफिक नियमों पर सख़्ती की मांग तेज़ हो गई है।

Show comments
Hide comments
Cancel