Breaking News

"खुशियों से लौटे थे… मौत ने रास्ता बदल दिया: भीषण सड़क हादसे में माँ-बेटे की मौके पर ही मौत, गांव में पसरा मातम" गट्टासिल्ली में रात के सन्नाटे को चीरती चीखों ने तोड़ दिया परिवार, पूर्व NSUI अध्यक्ष थे बेटा

धमतरी (सिहावा)।

ज़िंदगी कब कौन सा मोड़ ले ले, कोई नहीं जानता… धमतरी जिले के सिहावा थाना अंतर्गत गट्टासिल्ली बांसपानी चौक पर बीती रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार में जा रही एक कार पुल के डिवाइडर से टकरा गई, जिससे माँ और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना बेलरगांव निवासी त्रिलोक देवांगन के परिवार के साथ हुई, जो दुर्ग में एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार दुधावा मोड़ के पास पहुँची, वह अनियंत्रित होकर सीधी पुलिया के डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

माँ-बेटे की मौके पर ही मौत, चीख-पुकार मच गई
हादसे में प्रेमा देवांगन और उनका बेटा राबिन देवांगन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सिहावा पुलिस मौके पर पहुँची और बड़ी मुश्किल से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए नगरी सिविल अस्पताल भेजा गया।

गांव में ग़म का माहौल, हर चेहरा उदास
राबिन देवांगन NSUI के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रह चुके थे। जैसे ही हादसे की खबर गांव और कांग्रेस संगठन में पहुँची, शोक की लहर दौड़ गई। देवांगन समाज, बेलरगांव कांग्रेस और ब्लॉक कांग्रेस नगरी में मातम का माहौल है। त्रिलोक देवांगन का पूरा परिवार इस हादसे से टूट चुका है, हर आंख नम है।

"जो हँसते हुए लौट रहे थे… अब कफ़न में लिपटकर आए हैं"
लोगों का कहना है —

"अभी तो हँसते हुए विदा हुए थे शादी से, किसे पता था कि ये उनकी आख़िरी विदाई होगी…"

ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दे और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति और हिम्मत दे।
पूरा गांव इस हादसे से गहरे सदमे में है।



Show comments
Hide comments
Cancel