Breaking News

सावन में शिव की आराधना, हर सोमवार धमतरी को विकास की परमानंद सौगात ! तीन सोमवारी में करोड़ों की बारिश - अब चौथे सोमवार से उम्मीदें परवान पर...

सावन का महीना… एक ओर मंदिरों में शिव के जयकारे, घंटे-घड़ियालों की गूंज, श्रद्धालुओं की कतारें – तो दूसरी ओर नगर में विकास की धमक। महापौर रामू रोहरा की मेहनत और मजबूत विज़न का ही असर है कि हर सोमवार, अब धमतरी की किस्मत बदलने का दिन बन चुका है। जहाँ सावन की पहली सोमवारी पर शहर को करोड़ों की सौगात मिली थी, वहीं आज तीसरे सोमवार को भी करीब 3 करोड़ रुपये के 12 विकास कार्यों को राज्य सरकार ने हरी झंडी दे दी है। इन निर्माण कार्यों में प्रमुख रूप से पुल-पुलिया, नाला, तटबंध जैसे लंबे समय से लंबित और जनता से जुड़े जरूरी प्रोजेक्ट शामिल हैं।


महापौर रामू रोहरा ने  मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा –

धमतरी को एक स्मार्ट, सुंदर और विकसित शहर बनाने का सपना अब जमीन पर उतर रहा है। सावन की भक्ति और विकास की साधना अब एक साथ चल रही है।

 सावन बना सौगातों का मौसम!

पहली सोमवारी – विकास का आगाज़
दूसरी सोमवारी – उम्मीदों को नई उड़ान
तीसरी सोमवारी – करोड़ों की सौगात
अब… चौथे सोमवार पर सबकी नज़रें टिकीं हैं।

लोगो के बीच अब एक नई चर्चा –
हर सोमवार एक नई उम्मीद, एक नई घोषणा… क्या चौथा सोमवार इतिहास रचेगा?

नगरवासियों का उत्साह देखने लायक है। शिवभक्ति में डूबा शहर, अब विकास के रंग में भी रंगता जा रहा है।

जब शिव की कृपा और संकल्प की शक्ति मिल जाए, तब बदलाव सिर्फ़ मुमकिन नहीं, तय होता है।

 सावन 2025 – सिर्फ़ धार्मिक नहीं, अब ऐतिहासिक बन रहा है!

धमतरी कर रहा है विकास का अभिषेक, अब इंतज़ार है उस चौथे सोमवार का, जो शायद अब तक की सबसे बड़ी घोषणाएं लेकर आए।

 हर सोमवार एक सस्पेंस, एक नई सौगात…आख़िरी सोमवार पर कौन सी ऐतिहासिक घोषणा इंतज़ार में है?

शिवभक्ति और संकल्प के संग,
धमतरी आगे बढ़ रहा है सपनों से सफलता तक
और सावन के साथ हर सोमवार बनता जा रहा है
‘विकास का पर्व’।

Show comments
Hide comments
Cancel