छत्तीसगढ़ के ग्राम सांकरा में दिल दहला देने वाली घटना...
16 साल का छात्र प्रियांशु साहू मोबाइल की मांग पूरी न होने पर फांसी के फंदे पर झूल गया! मोबाइल की लत अब बच्चों को सीधे कब्र तक पहुंचा रही है। यह हादसा महज़ खुदकुशी नहीं — ये समाज, परिवार और सिस्टम के लिए तमाचा है।
क्या हुआ था?
प्रियांशु ने मांगा नया मोबाइल।
परिजनों ने कहा —
अभी नहीं बेटा, फसल बेचेंगे तब लाएंगे।
बस... यही बात आखिरी साबित हुई।
घर के कमरे में लगाया फंदा
शाम को जैसे ही परिवार के लोग बाहर निकले, प्रियांशु ने साड़ी से फंदा बनाकर पंखे से लटक कर खुदखुशी कर ली।
देखते ही देखते हंसता खेलता घर मातम में बदल गया।
पुलिस जांच में जुटी, गांव में मातम
सिहावा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गांव में मातम पसरा, हर आंख नम है।
ये सिर्फ मौत नहीं, चेतावनी है
बच्चों की मानसिक हालत समझिए
डिजिटल ज़िद को समय रहते संभालिए
संवाद की कमी बना रही है हादसों की वजह