Breaking News

कैमरे का कमाल या साजिस का जाल? घोटाले की चाल से हिली धमतरी की सियासत!

धमतरी में जनता की मेहनत की कमाई से बनी निधि पर ऐसा खेल खेला गया, जिसने पूरे शहर को हिला दिया।

एक वार्ड में लगने वाला व्यायाम सिस्टम सिर्फ एक मोहल्ले की ज़रूरत था,
लेकिन तस्वीरें और हिसाब-किताब चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे हैं — एक सिस्टम से चार-चार वार्डों की निधि का लाखो का हिसाब साफ कर दिया गया


एक मशीन — चार एंगल, चार वार्ड!

खुलासे में सामने आया कि जिस मशीन को एक ही वार्ड में लगाया गया,
उसकी चार अलग-अलग एंगल से तस्वीरें खींची गईं —
कभी दाएँ से, कभी बाएँ से, कभी पास से, कभी दूर से।
लेकिन मशीन वही, धोखा नया!
इन तस्वीरों को अलग-अलग वार्ड की रिपोर्ट में चिपकाकर,
जनता की आंखों में धूल झोंकी गई और निधि का फोटोग्राफिक फ्रॉड कर दिया गया

रचा गया साज़िश का जाल

इस पूरे मामले में 3 पार्षद ही नहीं, बल्कि एल्डरमेन भी शामिल बताए जा रहे हैं।
एक ही मशीन को अलग-अलग जगह दिखाकर
जनता के पैसों का “बंदरबाट” कर दिया गया।

 अब गेंद महापौर के पाले में

धमतरी की नज़रों में अब सवाल —
महापौर रामू रोहरा करेंगे निर्भीक और सख़्त कार्रवाई
या फिर बक्से लूटकर ले जाने वालों पर पड़ेगी खामोशी की चादर?


गली-मोहल्लों में चर्चाएं गरम हैं —
 क्या हमारी मेहनत की पाई-पाई, जिसे विकास के नाम पर दिया गया,
इस तरह साज़िश के तिजोरी में कैद हो जाएगी?
या फिर होगा न्याय और लुटेरों की करतूतें आएँगी बेनक़ाब?

 धमतरी की आवाम अब बस एक ही चीज़ का इंतज़ार कर रही है —
सच्चाई का खुलासा और लुटेरों का हिसाब।




Show comments
Hide comments
Cancel