Breaking News

धमतरी के नये महामंत्री ने मुख्यमंत्री से लिया ‘विजय का आशीर्वाद’!

 

भाजपा धमतरी ज़िले के नवनियुक्त महामंत्री

महेन्द्र पंडित ने जैसे ही अपना नया दायित्व संभाला,
वैसे ही सीधा रुख किया
छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के दरबार की ओर।

शाल-श्रीफल से सम्मान करते हुए,
महेन्द्र पंडित ने मुख्यमंत्री के प्रति गहरी शुक्रगुज़ारी जताई
और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस भावुक पल में दोनों के चेहरे पर
विश्वास और समर्पण की चमक साफ़ दिख रही थी।

महेन्द्र पंडित ने कहा —
मुख्यमंत्री जी का आशीर्वाद मेरे लिये सबसे बड़ा सहारा है,
यह मुझे आने वाले हर चुनौतीपूर्ण मोर्चे पर जीत दिलाएगा।

ज़िले में इस मुलाक़ात को
राजनीतिक सफ़र की एक शुभ शुरुआत माना जा रहा है,
जिसने कार्यकर्ताओं में नया जोश और उमंग भर दिया है।



Show comments
Hide comments
Cancel