Breaking News

कुरुद के नन्हें खिलाड़ियों ने रचा इतिहास अब राष्ट्रीय मंच पर होगी परिधि की दावेदारी



 खेलों के मैदान में जीत सिर्फ पदक पाने का नाम नहीं, बल्कि साहस, अनुशासन और संघर्ष की मिसाल होती है..... यही मिसाल देखने को मिली 22 से 24 अगस्त 2025 तक स्वामी विवेकानंद सभागृह दुर्ग में आयोजित चौथी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता मे...... तीन दिनों तक चले इस रोमांचक आयोजन में छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से आए छात्र-छात्राओं ने अपनी कला, मेहनत और जज़्बे का प्रदर्शन किया..... हर राउंड में खिलाड़ियों ने जीत के लिए पूरी ताक़त झोंक दी..... दर्शकों में उत्साह, खिलाड़ियों में जुनून और मंच पर कड़ी टक्कर – इस सबके बीच कुरुद के नन्हें योद्धाओं ने वो कर दिखाया, जिस पर पूरे इलाके को गर्व है।


कुरुद के बच्चों ने चमकाया नाम

कुरुद इलाके के नन्हें खिलाड़ियों ने इस राज्य स्तरीय मंच पर शानदार प्रदर्शन कर सबको गर्वित किया..... कली राम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरुद की कक्षा चौथी की छात्रा परिधि पांडे ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया.... वहीं, किड्स लर्निंग स्कूल कुरुद के कक्षा पाँचवीं के छात्र सत्यप्रकाश टंडन ने शानदार जुझारूपन दिखाकर कांस्य पदक जीत हासिल की।


राष्ट्रीय स्तर पर परिधि का चयन

सबसे खास बात यह रही कि स्वर्ण पदक विजेता परिधि पांडे का चयन अब राष्ट्रीय कुड़ो प्रतियोगिता के लिए हो गया है.... वह कुरुद और छत्तीसगढ़ की ओर से राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी..... इस बड़ी उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में उत्साह और गर्व की लहर है।


प्राचार्य ने दी बधाई

दोनों बच्चों की सफलता पर स्कूल की प्राचार्य मंजीता ठाकुर ने हर्ष जताते हुए कहा कि –
 यह उपलब्धि न सिर्फ स्कूल बल्कि पूरे कुरुद क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है.... बच्चों ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है...... आने वाले समय में ये और ऊँचाइयाँ छुएँगे।


इलाके में खुशी 

इस सफलता की खबर फैलते ही कुरुद इलाके में खुशी का माहौल है..... अब सबकी निगाहें परिधि पांडे पर हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का परचम लहराने जा रही हैं।

 कुरुद से दीपक साहू की रिपोर्ट



Show comments
Hide comments
Cancel