Breaking News

रहस्य और श्रद्धा का संगम: रूद्राभिषेक से गूंजा शिवधाम, कुरूद थाना परिसर में सावन रविवार को हुआ अलौकिक दृश्य

सावन का महीना—जिसे हिन्दू धर्म में सबसे पवित्र और भक्तिभाव से भरा समय माना जाता है—उसी श्रद्धा और रूहानी जुनून के साथ कुरूद थाना पुलिस परिवारों ने इस बार रविवार को जीवंत कर दिया। थाने के शिव मंदिर में विधिवत रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ, जिसमें गंगाजल, दूध, दही, घी, शहद और बेलपत्र से भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए पंडित संतु मिश्रा ने बताया कि सावन भगवान शिव को सबसे प्रिय होता है। महादेव को रूद्राभिषेक अत्यंत प्रिय है और इसका पूजन करने वाला भक्त मनचाही मुरादें पा सकता है। उन्होंने कहा,

 जो भी मन से पवित्र होकर रुद्राभिषेक करता है, उसके सब काम पूरे हो जाते हैं।

पुलिस परिवारों द्वारा सामूहिक रूप से "हर हर महादेव" के जयकारों के बीच शिव की आराधना की गई, जिससे पूरा थाना परिसर भक्ति में डूब गया। अंत में प्रसादी वितरण कर सभी को महादेव का आशीर्वाद मिला। इस रूहानी अवसर पर थाना प्रभारी राजेश जगत सहित सउनि अजय बनारसी, प्रधान आरक्षक शेषनारायण पाण्डेय, जयप्रकाश कन्नौजे, डैनी मंडावी, रामसेवक बमबोडे, संदीप पाण्डेय, लुकेश सिन्हा, मानक साहू, संतोष ध्रुव, शिवचरण कुर्रे समेत अनेक अधिकारी और जवान परिवारों सहित उपस्थित रहे।

महिलाओं की भागीदारी भी कम नहीं रही—स्वाती पाण्डेय, श्वेता चंद्राकर, कल्पना टंडन, प्रियंका पाण्डेय, रोशनी बंजारे जैसी श्रद्धालु मातृशक्ति ने पूजा को भक्ति का उत्सव बना दिया।

सावन की पावन छाया में—जब वर्दीधारी शिवभक्तों ने थाने को बना दिया मंदिर।

भक्ति भी, सुरक्षा भी—एक साथ।

Show comments
Hide comments
Cancel