Breaking News

छत्तीसगढ़ में नशे का काला कारोबार बेनक़ाब!

 



छत्तीसगढ़ की मिट्टी को ज़हर से भरने वाले गैंगस्टरों की कमर तोड़ दी गई है।

धमतरी और रायपुर पुलिस ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में नशे के सौदागरों को रंगे हाथ पकड़ लिया।


  
धमतरी की दबिश – तीन तस्कर शिकंजे में

धमतरी पुलिस ने छापा मारकर मुकेश कुमार, मुज्जमिल उर्फ़ मज्जू और सैय्यद नसीम खान को गिरफ्तार किया।

  • आरोपियों के पास से हेरोइन (चिट्टा) बरामद
  • युवाओं को नशे की दलदल में धकेलने का खुलासा
  • लोकल नेटवर्क पर पुलिस की पकड़

 वही यह अब स्पस्ट हो गया कि धमतरी जैसे छोटे शहर में भी नशे का अंधा कारोबार पाँव पसार चुका था।


  
रायपुर की सनसनी – मां-बेटे समेत 5 गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

रायपुर पुलिस की दबिश में सामने आया नशे का मास्टरमाइंड रूपिन्दर सिंह उर्फ़ पाब्लो।

  • मां-बेटे समेत 5 आरोपी सलाखों के पीछे
  • पाकिस्तान मेड पिस्टल और 80 जिंदा कारतूस ज़ब्त
  • पंजाब से लेकर रायपुर तक फैले सिंडिकेट का राज़ फ़ाश

  पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि पाब्लो ने पूरे शहर को नशे के जाल में फँसाने की साज़िश रची थी।


  पाकिस्तान से ड्रोन, पंजाब से सड़क और छत्तीसगढ़ तक सप्लाई

पाब्लो ने कबूल किया –

  • हेरोइन (चिट्टा) पाकिस्तान से ड्रोन के ज़रिए पंजाब आता था।
  • पंजाब से सड़क मार्ग से रायपुर, बिलासपुर और धमतरी तक सप्लाई होती थी।
  • मुनाफ़ा? — 10 गुना तक!

  लालच और गुनाह की ये कहानी, सीधे सरहद पार से छत्तीसगढ़ तक पहुँच चुकी थी।


  पाब्लो का धोखा – कई नाम, वर्चुअल नंबर

  • पहचान छुपाने के लिए नाम रखे – पिंदर, पाब्लो, पाब्लो किंग।
  • ड्रग्स डीलिंग के लिए वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल, ताकि पुलिस तक कोई सुराग न पहुँच सके।

  धमतरी पुलिस की लोकल दबिश और रायपुर पुलिस की हाई प्रोफ़ाइल रेड ने मिलकर इस पूरे पाकिस्तान कनेक्शन ड्रग सिंडिकेट का चेहरा उजागर कर दिया है.... अब पुलिस पंजाब और इंटर-स्टेट नेटवर्क की जड़ें खोदने में लगी है।



Show comments
Hide comments
Cancel