धमतरी जिले के कुरूद ब्लॉक की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बगदेही पंजीयन क्रमांक-277 में किसानों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम ने गाँव में नई हलचल मचा दी.......
इस मंच पर पहुँचे वरिष्ठ अतिथि गुहन राम साहू, सभापति घनश्याम साहू, प्राधिकृत अधिकारी निराला साहू, नैनो इफको से योगेश साहू और समिति प्रबंधक अशोक यादव ने किसानों को वह बातें समझाईं, जो उनकी खेती और ज़िंदगी दोनों को बदल सकती है..... वही किसानो को बताया गया कि अब खेती सिर्फ़ परंपरा नहीं, बल्कि तकनीक और समझदारी का संगम है..... प्रशिक्षण में सिखाया गया कि बीज, खाद और ऋण का सही इस्तेमाल कैसे हो और कीटनाशक के अति प्रयोग से बचकर उत्पादन कैसे बढ़ाया जा सकता है...... सरकार पैक्स समितियों को कम्प्यूटरीकृत कर रही है और उन्हें एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है, जिससे किसानों को बेहतर आर्थिक और तकनीकी सहारा मिलेगा वही...... कार्यक्रम में निराला सिंह साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सहकारिता मंत्री अमित शाह की योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा— यह पहल किसानों को सिर्फ़ खेतों तक सीमित नहीं रखेगी, बल्कि उन्हें मज़बूत और आत्मनिर्भर बनाएगी। अब ज़रूरत है कि आप सभी इस अभियान का हिस्सा बनें और औरों को भी जोड़ें...... अंत में किसानों को गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया..... इस दौरान कीर्ति साहू, नंदुराम साहू, कृष्णा निषाद, लीलागर निषाद, जागेंद्र साहू, लोकेश्वर पटेल, परमानंद यादव, उत्तम ध्रुव, जितेंद्र साहू, ईश्वरलाल साहू, खम्भन साहू, गजेंद्र साहू समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
कुरुद से दीपक साहू की रिपोर्ट




