Breaking News

सफाई सिर्फ़ काम नहीं, एक एहसास है

धमतरी शहर में आज स्वच्छता को एक नई दिशा और नया जज़्बा मिला...... नगर पालिक निगम में हुई अहम बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष निलेश लूनिया और एमआईसी सदस्य नरेंद्र रोहरा ने कहा —

 सफाई केवल एक काम नहीं, बल्कि शहर के प्रति हमारी मोहब्बत और ज़िम्मेदारी का एहसास है...... बैठक में शहर की सफाई गतिविधियों, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, और नालियों की नियमित सफाई पर विस्तार से चर्चा की गई....... अध्यक्ष निलेश लूनिया ने निर्देश दिए कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा —

 हर गली, हर मोहल्ला, हर नुक्कड़ साफ़-सुथरा दिखना चाहिए।
यह सिर्फ़ एक ड्यूटी नहीं, बल्कि धमतरी की पहचान है।

एमआईसी सदस्य नरेंद्र रोहरा ने कहा कि जो कर्मचारी अपने कार्य में लापरवाही बरतेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई तय है..... उन्होंने सुपरवाइज़रों को फील्ड में रहकर लगातार निगरानी रखने और सफाई से जुड़ी शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए..... बैठक में अधिकारी शंशाक मिश्रा, कमलेश ठाकुर, सभी सफाई सुपरवाइज़र और कर्मचारी मौजूद रहे..... सभी ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि आने वाले दिनों में धमतरी को स्वच्छ, सुंदर और स्वास्थ्यप्रद शहर बनाने के लिए वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करेंगे।

वाक़ई, जब सफाई एक काम से आगे बढ़कर एहसास बन जाती है,
तो शहर की पहचान सिर्फ़ दीवारों से नहीं — उसकी रूह से झलकती है।



Show comments
Hide comments
Cancel