भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिया का धमतरी में प्रथम आगमन हुआ, जिसने पूरे जिले में एक उत्साह और जोश का माहौल पैदा कर दिया...... शहर की गलियों और संगठन के हृदयस्थलों में चर्चा का विषय बने राहुल टिकरिया के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी तत्परता के साथ जुटे...... इस मौके पर नगर पालिक निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा से उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर आशीर्वाद लिया.... महापौर श्री रोहरा ने प्रदेश अध्यक्ष का दिल से स्वागत करते हुए कहा, राहुल टिकरिया के नेतृत्व में प्रदेश का युवा मोर्चा नई ऊर्जा, जोश और निष्ठा के साथ कार्य करेगा...... उनके उज्ज्वल भविष्य और सफल कार्यकाल की हम सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ हैं।
प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिया ने इस आत्मीय स्वागत और स्नेह के लिए महापौर और नगरवासियों का आभार व्यक्त किया...... उन्होंने कहा, मेरी पहली प्राथमिकता संगठन को मजबूत करना और युवाओं की शक्ति को जनहित में लगाना है...... हम मिलकर ऐसे काम करेंगे जो समाज और प्रदेश दोनों के लिए प्रेरणास्पद साबित होंगे...... इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में भी गहरा उत्साह देखा गया..... शहर के प्रमुख नेता, युवा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक इस मौके पर उपस्थित थे और हर कोई राहुल टिकरिया के आने पर गर्व और उमंग महसूस कर रहा था...... वही इस आगमन ने संदेश दे दिया है कि युवा शक्ति अब प्रदेश के विकास और जनकल्याण के लिए पूरी तरह तैयार है।





