धमतरी में आज सोमवार की दोपहर एक ऐसा फिल्मी अंदाज़ का वाकया सामने आया जिसने पूरे शहर को हैरान और सस्पेंस में डाल दिया।
जानकारी के मुताबिक, सीजी 08 नंबर की दो कारों में सवार करीब सात लोग खुद को आयकर विभाग (आईटी) की टीम बताते हुए रतनाबांधा रोड स्थित एक प्रसिद्ध पैथोलॉजी लैब संचालक डॉक्टर के घर जा पहुँचे।
घर पहुँचते ही उन लोगों ने बड़े आधिकारिक अंदाज़ में प्रवेश किया, और परिवार के सभी सदस्यों से कहा —
हम आईटी टीम हैं, जांच के सिलसिले में आए हैं, किसी को फोन मत कीजिए।
इसके बाद उन्होंने सभी के मोबाइल स्विच ऑफ कराए, और घर में रखे गहनों, ज़मीन के कागज़ों व नकद रकम देखने की बात कही।
डॉक्टर परिवार ने भी डर और सम्मान के बीच सब कुछ दिखा दिया।
करीब एक से सवा घंटे तक चली यह ‘जांच’ किसी असली छापे जैसी ही लग रही थी — लेकिन अचानक वह सभी लोग बिना कुछ जब्त किए, बिना किसी कागज़ी कार्यवाही के, चुपचाप बाहर निकल गए और अपनी दोनों गाड़ियों में सवार होकर रवाना हो गए..... थोड़ी ही देर में पड़ोसियों और जानकारों से खबर फैली, तो पूरे इलाके में सनसनी मच गई..... सूचना मिलते ही धमतरी पुलिस मौके पर पहुँची, और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
अब सबसे बड़ा सवाल यही है —
क्या वे सच में आईटी टीम के अफसर थे?
या फिर यह कोई सुनियोजित रैकी (जासूसी) या संभावित लूट की साज़िश थी?
फिलहाल पुलिस ने डॉक्टर परिवार के बयान दर्ज कर लिए हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं..... वही इस घटना ने शहरवासियों में डर और रहस्य दोनों बढ़ा दिए हैं —
क्योंकि सबके ज़ेहन में अब एक ही सवाल गूंज रहा है —
वो लोग कौन थे... और असली आईटी टीम कहाँ है?





