Breaking News

"मासूमियत का कत्ल: बाप के हाथों तड़प-तड़प कर मरा तीन साल का शौर्य!"

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। एक बाप, जिसे अपने बच्चे की हिफाज़त करनी चाहिए थी, वही कलयुगी पिता अपने ही जिगर के टुकड़े का क़ातिल बन बैठा।

ये दर्दनाक वाकया दुगली थाना क्षेत्र के ग्राम आमदी का है, जहां शराब के नशे में चूर संजय मरकाम ने अपने तीन साल के मासूम बेटे शौर्य पर बेरहमी से ज़ुल्म ढाया। बाप की मार से मासूम की हालत इतनी बिगड़ गई कि उसे फौरन नरहरपुर कांकेर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, मगर वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गांव में इस सनसनीखेज़ हादसे के बाद हर दिल सदमे में है। लोग हैरान हैं कि एक बाप कैसे इतनी वहशत में डूब सकता है कि अपने ही लहू को मिटा दे।

कहानी अब सिर्फ एक कत्ल की नहीं, एक मासूमियत की ख़ामोश चीख़ बन गई है...

Show comments
Hide comments
Cancel