धमतरी-रायपुर नेशनल हाईवे पर आज दोपहर एक ऐसा मंजर सामने आया, जिसने हर किसी की रूह काँप दी। भाठांगांव के पास सड़क किनारे पौधों को पानी दे रहे मज़दूर रोज़ की तरह अपने काम में लगे थे। लेकिन किसी को क्या पता था कि अगले ही पल मौत उनकी तरफ़ बढ़ रही है—एक दौड़ते दानव की तरह, डीज़ल से भरे टैंकर की शक्ल में।
रायपुर की ओर से आ रहा डीज़ल टैंकर अचानक बेकाबू हुआ और पानी के टैंकर से ज़ोरदार टक्कर मार दी, जो मज़दूरों के ठीक पास खड़ा था। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि दूर तक धमाके जैसी आवाज़ गूंजी, और वहाँ मौजूद लोग सन्न रह गए।
ग़नीमत ये रही कि मज़दूर बस कुछ कदम दूर थे… अगर कुछ सेकंड और वहीं रुक जाते, तो ये ख़बर हादसे की नहीं, जनहानि की होती।
पानी टैंकर का क्लीनर हल्का घायल हुआ, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद डीज़ल टैंकर का ड्रायवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश अब पुलिस कर रही है।
टक्कर के चलते कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। कुरूद थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर हालात को क़ाबू में लिया और ट्रैफिक को फिर से शुरू करवाया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। ड्रायवर की लापरवाही एक बड़े हादसे का कारण बन सकती थी, मगर ऊपरवाले का करम था कि ज़िंदगी जीत गई और मौत पीछे रह गई।




