Breaking News

"23 मई की शाम... जब मकई गार्डन में कुछ खास होने वाला है!"


कुछ अलग, कुछ खास और कुछ यादगार होने जा रहा है 23 मई की शाम धमतरी के मकई गार्डन में। सुशासन तिहार के मौके पर जब रौशनी, रंग और रोमांच एक साथ मिलेंगे, तो हर उम्र के लोग बनेंगे इस यादगार लम्हे का हिस्सा।

शाम 6:30 बजे से शुरू होने वाले इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में महापौर रामू रोहरा की उपस्थिति में होंगी रोचक प्रतियोगिताएं – सवाल-जवाब, खेल, कविता, नृत्य और गायन, जहाँ प्रतिभागियों को मिलेगा तुरंत इनाम।

जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित इस आयोजन में न सिर्फ मनोरंजन होगा, बल्कि शासकीय योजनाओं की जानकारी भी रोचक अंदाज़ में दी जाएगी।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण होंगे वे हितग्राही, जिन्होंने इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव लाया है – वे अपने अनुभव साझा करेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।

तो तैयार हो जाइए... 23 मई की शाम मकई गार्डन में कुछ ऐसा देखने को मिलेगा, जो पहले कभी नहीं हुआ!

Show comments
Hide comments
Cancel