Breaking News

"छोटी-छोटी आंखों में बड़ा सवाल – हम किसके हैं ?" "मां भाग गई, बाप ने छोड़ दिया – मंदिर में मिलीं दो भूखी बच्चियां!"

धमतरी के रुद्री इलाके से एक दिल को छू जाने वाली मामला सामने आई है, जहाँ इंसानियत एक बार फिर शर्मसार हुई है। रुद्रेश्वर मंदिर की सीढ़ियों पर दो नन्हीं बच्चियां दो दिन से भूखी-प्यासी बैठी हुई थीं – ना कोई अपना, ना कोई आसरा।

आने-जाने वालों की नज़र जब इन मासूमों पर पड़ी, तो किसी का दिल पसीज गया और सूचना दी गई पुलिस को। रुद्री थाना की टीम मौके पर पहुंची और दोनों बच्चियों को सुरक्षित सखी सेंटर भेजा गया। लेकिन जब इस दर्द की तह में जाने की कोशिश की गई, तो जो कहानी सामने आई, वो रुला देने वाली थी।

बताया जा रहा है कि इन बच्चियों की मां ने दूसरी शादी कर घर छोड़ दिया, और उनका पिता... एक शराबी, जो हमेशा नशे में धुत रहता है। उसी ने इन नन्हीं जानों को मंदिर की सीढ़ियों पर बेसहारा छोड़ दिया और चला गया – शायद हमेशा के लिए।

ना छत थी, ना खाना... इनकी आंखों में बस एक सवाल था – "क्या अब कोई हमारा भी होगा?"

ये कहानी सिर्फ दो बच्चियों की नहीं, बल्कि उस समाज की है जहाँ मासूमियत तड़पती है और ज़िम्मेदारियाँ अक्सर शराब के नशे में डूब जाती हैं।

अब ये नन्हीं परी सखी सेंटर की देखरेख में हैं, मगर सवाल ये है कि क्या अब उन्हें वो प्यार, वो ममता मिलेगी जो उनका हक़ है?

"क्या फिर से मुस्कुराएंगी ये मासूम आंखें या हमेशा नम रहेंगी...?"

Show comments
Hide comments
Cancel