Breaking News

"चेतन हिन्दूजा का बड़ा बयान – साय सरकार की घोषणाओं से धमतरी को मिले पंख"

धमतरी।

सुशासन तिहार के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धमतरी जिले को 213 करोड़ रुपए की ऐतिहासिक सौगात दी। इस घोषणा पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिन्दूजा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
"साय सरकार की घोषणाएं धमतरी के विकास को नए पंख दे रही हैं। अब केवल वादे नहीं, धरातल पर काम हो रहा है।"

कार्यक्रम में मंच की शोभा बढ़ा रहे थे प्रदेश के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद रूपकुमारी चौधरी, कुरूद विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद, पूर्व विधायक, इंदर चोपडा, रंजना साहू और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता। चेतन हिन्दूजा ने कहा कि इन सभी जनप्रतिनिधियों ने सेवा और समर्पण की भावना से जो सामूहिक प्रयास किए, उसकी वजह से धमतरी को यह ऐतिहासिक सौगात मिली है।

मुख्यमंत्री ने जिन प्रमुख विकास कार्यों की घोषणा की, उनमें शामिल हैं:
🔹 18 करोड़ से हाईटेक बस स्टैंड – अर्जुनी-खपरी मार्ग पर बनेगा अत्याधुनिक बस टर्मिनल, जिससे आवागमन होगा सुविधाजनक।
🔹 10.50 करोड़ की लागत से भव्य ऑडिटोरियम – सांस्कृतिक, सामाजिक आयोजनों और प्रतिभाओं को मिलेगा बेहतर मंच।
🔹 सिहावा चौक से कोलियारी और रत्नाबांधा से मुजगहन तक फोरलेन सड़क – ट्रैफिक की समस्या होगी दूर, शहर को मिलेगा सुगम आवागमन।
🔹 60 करोड़ से नगरी रोड का उन्नयन – वर्षों से जर्जर इस सड़क का सुधरना हजारों लोगों के लिए राहत का काम करेगा।

चेतन हिन्दूजा ने पूर्ववर्ती बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि,
"पिछली सरकार ने सिर्फ वादों से छल किया, जबकि साय सरकार ने धमतरी के विकास को असल मायनों में प्राथमिकता दी है।"

उन्होंने बताया कि जल्द ही धमतरी के युवाओं की टीम मुख्यमंत्री साय, प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद रूपकुमारी चौधरी व विधायक अजय चंद्राकर को आभार पत्र प्रेषित करेगी। इसके साथ ही अंबेडकर चौक से गंगरेल तक सड़क चौड़ीकरण की मांग को भी आगे बढ़ाया जाएगा।

अब धमतरी के दिन बदलने वाले हैं – क्योंकि विकास की रफ्तार पकड़ चुका है असली ज़मीन पर!

Show comments
Hide comments
Cancel