Breaking News

"बेटे को बचाने दौड़ा पिता... लेकिन मिली चाकू की सज़ा!" धमतरी में मामूली मज़ाक बना कत्ल की वजह – दोस्ती का अंजाम निकला खून



एक हल्के-फुल्के मज़ाक ने ऐसा रौद्र रूप ले लिया कि एक पिता को अपनी जान गंवानी पड़ी। धमतरी के कोडेबोड गांव में दो दोस्तों के बीच खाने-पीने की बात पर शुरू हुई कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक मोड़ ले लिया।

रमेश नवरंगे और सत्यम नागार्ची के बीच चल रहा मज़ाक विवाद में बदल गया और बात इतनी बिगड़ी कि दोनों परिवार आमने-सामने आ गए। स्थिति बेकाबू होने लगी, तभी रमेश का पिता कोमल नवरंगे बीच-बचाव के लिए आगे आया। लेकिन किसी को क्या पता था कि यह कदम उसकी आख़िरी कोशिश साबित होगी।

गुस्से से आग-बबूला हुए आरोपी सत्यम नागार्ची ने चाकू से कोमल नवरंगे पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी सत्यम को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और उसके 6 सहयोगियों से भी पूछताछ जारी है।

"एक मज़ाक ने छीना पिता का साया – दोस्ती में उठी नफ़रत की चिंगारी ने जला डाली ज़िंदगी"


  • खाने-पीने की बात पर हुआ विवाद
  • बेटे को बचाने आए कोमल नवरंगे की चाकू मारकर हत्या
  • आरोपी सत्यम नागार्ची गिरफ्तार
  • 6 अन्य से पूछताछ जारी
  • गांव में तनाव, पुलिस तैनात


Show comments
Hide comments
Cancel