Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज: नशे में धुत ट्रैक्टर ड्राइवर का कहर – LIVE VIDEO में कैद हुआ खौफनाक मंजर!

कुरूद-बगदेही रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बेकाबू ट्रैक्टर ने सड़क को बना दिया मौत का मैदान! घटना भुसरेंगा नाले के पास की है, जहां शराब के नशे में चूर ड्राइवर पोषण ध्रुव, ट्रैक्टर लेकर सड़क पर लहराता फिर रहा था।


LIVE VIDEO

इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर ने संतुलन खो दिया और तेज रफ्तार में पलट गया
पूरा मंजर LIVE वीडियो में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

👉 ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाल-बाल बचीं ITI की दो छात्राएं
सड़क के किनारे साइकिल से जा रही छात्राएं चंद सेकंड की दूरी पर थीं – जरा सी देर होती और बड़ा हादसा हो सकता था।

👉 नशेड़ी ड्राइवर फिर भी बच निकला!
ट्रैक्टर पूरी तरह पलट गया लेकिन पोषण ध्रुव को कोई गंभीर चोट नहीं आई। गनीमत रही, वरना हादसा जानलेवा हो सकता था।

👉 कुरूद थाना में दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी ड्राइवर की मेडिकल जांच कराई जा रही है।

👉 गांव में गुस्सा, लोग बोले – ये तो ‘चलता ट्रैक्टर-बम’ था!
स्थानीय लोगों ने कहा कि नशे में धुत वाहन चालकों को खुली छूट मिलना खतरनाक है, पुलिस को सख्ती करनी चाहिए।



Show comments
Hide comments
Cancel