Breaking News

कर्ज़ का तूफ़ान, सट्टे का जाल... और फिर ज़हर की शीशी बनी मौत का सवाल!

धमतरी। एक मासूम सा सपना, पढ़ाई की राह, लेकिन किस्मत ने ऐसा मोड़ लिया कि 19 साल का वैभव साहू ज़िंदगी की जंग हार गया। कोतवाली थाना क्षेत्र के एकता नगर कॉलोनी का रहने वाला वैभव बीकॉम फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रहा था। लेकिन हालात ऐसे बने कि उसे अपना कीमती सोने का माला धमतरी की एक ज्वेलरी दुकान में 35 हज़ार रुपये में गिरवी रखना पड़ा। उस रकम को उसने ऑनलाइन सट्टे में झोंक दिया — और सब हार गया।

उधारी का बोझ, शर्म और खुद से नाराज़गी ने उसे अंदर ही अंदर खा डाला। सोमवार को खिड़की टोला में ज़हर की शीशी पीकर उसने मौत को अपना बना लिया। दोस्तों ने फौरन अस्पताल पहुँचाया, फिर धमतरी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया — लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अब घर में सिर्फ़ मातम है... माँ-बाप की टूटी हुई उम्मीदें हैं... और रह गया एक दर्दनाक सवाल — क्या कर्ज़ वाकई किसी की ज़िंदगी से ज़्यादा बड़ा हो सकता है?

Show comments
Hide comments

1 Comments

Cancel