आज सुबह 10:30 बजे रायपुर से धमतरी के लिए रवाना हुई एक सवारी बस में जो हुआ, उसने दर्जनों जिंदगियों को दांव पर लगा दिया। बस के पहिए चल तो रहे थे, लेकिन उसे चला रहा था एक नशे में चूर चालक, जिसकी हरकतें किसी भी पल बड़ा हादसा कर सकती थीं। रास्ता था व्यस्त, बस थी सवारियों से भरी — लेकिन चालक था अपनी ही धुन में। कभी दाईं पटरी, तो कभी बाईं पटरी — जैसे ज़िंदगी की कोई कद्र ही नहीं। कुरुद और छाती के बीच जैसे ही बस पहुँची, कुछ सतर्क यात्रियों की नजर सीधे ड्राइवर की हालत पर पड़ी। उसकी आंखें लहराईं, हाथ काँपे, और स्टेयरिंग पर पकड़ ढीली सी लगी।
बस में सवार हर एक मुसाफिर का दिल कांप उठा। डर की लहर दौड़ गई... किसी ने आवाज़ लगाई, किसी ने चिल्लाकर बस रोकने की मांग की। लेकिन नशे में डूबा ड्राइवर अपने ही संसार में था — जैसे मौत को बुला रहा हो। इसी बीच एक समझदार यात्री ने पूरा वाक़या अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। इस वीडियो को तुरंत Exclusive Khabre के पास भेजा गया। और फिर जो हुआ वो राज्यभर में चर्चा बन गया।
Exclusive Khabre ने पूरे घटनाक्रम को Live वीडियो के साथ ज़िम्मेदारी और बेबाकी से दिखाया। यह रिपोर्ट अब प्रशासन और परिवहन विभाग की नींद तोड़ने वाली साबित हो रही है।
सवाल उठता है:
- आखिर कौन देगा जवाब अगर जानें चली जातीं?
- क्या शराब के नशे में धुत ड्राइवरों पर अब भी कार्रवाई सिर्फ रिपोर्ट आने तक रुकी रहेगी?
Exclusive Khabre की इस रिपोर्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया — जब मीडिया ज़िम्मेदारी से बोले, तो नशा भी बेनकाब होता है… और सिस्टम भी।




