धमतरी।
22 जून की रात… धमतरी से रायपुर जा रही एक यात्री बस पर मौत की परछाई मंडराई।
सुनसान हाईवे-30 पर बाइकर्स गैंग ने किया बस का पीछा, रास्ता रोका, खिड़कियाँ पीटी, गालियाँ दी और यात्रियों में दहशत फैला दी। इस खौफनाक मंजर को बस में बैठे एक युवक ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, और यही वीडियो बन गया सबसे बड़ा सुबूत।
एक्सक्लूज़ीव खबरें ने इस वीडियो को सार्वजनिक कर प्रशासन की नींद तोड़ी।
लेकिन हैरानी की बात ये —
पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में पूरे 7 दिन लग गए!
जब तक वीडियो वायरल नहीं हुआ, जब तक जनता में गुस्सा नहीं उभरा — तब तक प्रशासन चुप!
सवाल यही — अगर वीडियो न होता, तो क्या कार्रवाई होती?
अब जाकर अर्जुनी पुलिस ने की गिरफ्तारी —
साहिब बेग, उम्र 19 वर्ष, निवासी जालमपुर, धमतरी
इन धाराओं में हुई कार्रवाई:
- धारा 170: जनता में भय और भ्रम फैलाने का आरोप
- धारा 126: लोक सुरक्षा के लिए रोकथाम
- धारा 135(3): आदेशों की अवहेलना
एक्सक्लूज़ीव खबरें के सवाल ने उठाया सिस्टम का पर्दा —
क़ानून कितना जागरूक है — यह जनता नहीं, वायरल वीडियो तय करता है?
7 दिन बाद की गई कार्रवाई, क्या यह काफी है?
अब निगाहें उन बाकी बाइकर्स पर, जो वीडियो में दिखे — क्या सभी पकड़े जाएंगे?