Breaking News

सोनल की मौत... इत्तेफ़ाक़ या कोई साज़िश? नहर से मिली लाश के पीछे छुपा है दर्दनाक राज़!

शहर के विंध्यवासिनी वार्ड की रहने वाली 24 वर्षीय सोनल राव की पांच दिन पहले नहर से मिली लाश ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। हर ज़ुबान पर एक ही सवाल है — क्या ये खुदकुशी थी या किसी ने उसे मौत के घाट उतार दिया?

बेकरी में काम करने वाली सोनल की अचानक गुमशुदगी और फिर नहर में उसकी लाश मिलने की खबर ने कई शकों को जन्म दिया है.... शहर में चर्चा है इस मौत के पीछे कोई गहरी साज़िश छुपी हो सकती है।

 क्या सोनल को किया गया था तंग...? पुलिस की तफ़्तीश पर टिकी हैं उम्मीदें

माना जा रहा है कि सोनल किसी मानसिक या शारीरिक प्रताड़ना का शिकार रही हो सकती है.... परिजनों ने इस मामले में ज़्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन मोहल्ले में कानाफूसी है कि वो काफ़ी दिनों से परेशान नज़र आती थी..... वही लोगों का कहना है अगर पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच करे, तो यह महज़ एक लाश मिलने का मामला नहीं रह जाएगा — बल्कि एक बड़ा और चौंकाने वाला सच सामने आ सकता है।

 पहले गुमशुदा... फिर नहर में लाश, ये महज़ इत्तेफाक़ कैसे हो सकता है?

जिस तरह से सोनल अचानक लापता हुई, और फिर कुछ दिन बाद उसकी लाश नहर में मिली — यह सबकुछ बहुत रहस्यमय और सवालों से भरा हुआ है...... क्या कोई ऐसा था जो उसे लगातार तंग कर रहा था? क्या किसी ने उसे ज़िन्दगी से हार मानने पर मजबूर किया?

या फिर ये किसी की ठंडी साज़िश का नतीजा है...?

 पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार... पुलिस ने कहा जांच जारी है

पुलिस ने फिलहाल मामले में ज़्यादा खुलासा नहीं किया है..... अधिकारियों का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं मिली है, और जांच हर एंगल से की जा रही है..... शहर के लोग चाहते हैं सोनल की मौत के पीछे की सचाई सामने आए, और अगर इसमें किसी का हाथ है, तो उसे कानूनी सज़ा मिलनी चाहिए।


फिलहाल, पूरा शहर एक ही सवाल से बेचैन है — सोनल ने सच में खुदकुशी की या उसकी मौत को खुदकुशी का नाम देकर कोई गुनाह छुपाया जा रहा है...? जवाब मिलेगा... लेकिन तब, जब पुलिस की तफ़्तीश रफ्तार पकड़ेगी और सच की परतें खुलेंगी।





Show comments
Hide comments
Cancel