Breaking News

✨ जन्मदिन पर मिला आध्यात्मिक उपहार – प्रीतेश गांधी ने संगठन महामंत्री अजय जम्वाल को भेंट की राम कुंजी ✨



राम नाम संकलन का पावन अभियान पहुँचा संगठन महामंत्री तक, आस्था और श्रद्धा का अनमोल संदेश

 जन्मदिन का अवसर जब श्रद्धा और आस्था से भर जाए तो वह यादगार बन जाता है..... क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल का जन्मदिन इस बार बिल्कुल ऐसा ही रहा, जब उन्हें एक अनमोल और आध्यात्मिक उपहार प्रदान किया गया..... राजधानी रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर, प्रदेश भाजपा कार्यालय में सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने उन्हें राम कुंजी भेंट की...... यह राम कुंजी कोई साधारण पुस्तक नहीं, बल्कि भक्ति और समर्पण का प्रतीक है..... इसमें कुल 32 पन्ने हैं, जिन पर लगभग 15,391 बार प्रभु श्रीराम का नाम लिखा जा सकता है...... मान्यता है कि राम नाम का यह संकलन जीवन को पवित्र और प्रकाशमय बनाने की शक्ति रखता है...... गौरतलब है कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जन्मस्थल पर भव्य मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा के बाद से घर-घर राम नाम लिखने और संकलन का पावन अभियान प्रारंभ हुआ..... उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज जम्वाल को यह अमूल्य उपहार प्रदान किया गया.....

इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे..... उन्होंने जम्वाल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए इस आध्यात्मिक भेंट को बेहद प्रेरणादायक बताया।





Show comments
Hide comments
Cancel