Breaking News

“जश्न से पहले इंसानियत का पैग़ाम… प्रीतेश गांधी के नाम रक्तदान”



भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी के जन्मदिन से पहले उनके चाहने वालों ने एक ऐसा काम किया, जिसने हर दिल को छू लिया..... मंगलवार को उनके शुभचिंतक योगेश केसरिया और रोहनदीप साहू ने रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित मरीज़ को ज़िंदगी देने के लिए रक्तदान किया..... मरीज़ की हालत नाज़ुक थी और खून की तात्कालिक ज़रूरत थी..... ऐसे वक़्त पर इन युवाओं ने आगे आकर इंसानियत का फ़र्ज़ निभाया..... इस नेक कदम पर प्रीतेश गांधी और साहू समाज के वरिष्ठ नेता दयाराम साहू ने उन्हें साधुवाद देते हुए कहा –  युवाओं की ऊर्जा अगर दूसरों की मदद में लगे तो यही असली सेवा है।

गौरतलब है कि कल प्रीतेश गांधी के जन्मदिन पर गौ-सेवा, रक्तदान और धर्म सेवा जैसे कई सामाजिक कार्यों का आयोजन किया जाएगा..... श्री गांधी ने युवाओं को देश की पूंजी बताते हुए कहा –

 अगर आप अपने जीवन के अहम लम्हों को सेवा से जोड़ते हैं, तो वही लम्हे यादगार और बरकत वाले बनते हैं।

Show comments
Hide comments
Cancel