Breaking News

नंदी चौक में खड़खड़िया का खेल! दांव पर नोट, खामोश सिस्टम – आखिर क्यों?

धमतरी ज़िले के सिहावा थाना क्षेत्र के साकरा स्थित नंदी चौक इन दिनों खुला अड्डा बन गया है खड़खड़िया और जुए का.... दिन हो या रात, बिसात वही बिछती है, नोटों की बरसात होती है, और कानून व्यवस्था संभालने वाली पुलिस खामोश तमाशबीन बनी हुई है....

लोग पूछ रहे हैं — क्या ये पुलिस की नाकामी है या सिस्टम की कोई सेटिंग, जहां सब कुछ सामने होते हुए भी आंखें मूंद ली जाती हैं?

चौक के बीचोंबीच चल रहे इस अवैध खेल ने सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं...... सिहावा पुलिस के  सिंघम जैसे दावे अब फुस्स नज़र आने लगे हैं, क्योंकि अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं... अब देखना ये है कि प्रशासन इस खामोश खेल पर नकेल कसता है या फिर सब कुछ यूं ही चलता रहेगा...!

(जुए के अड्डे की परछाईं अब पूरे इलाके में फैल चुकी है — डर भी है, सन्नाटा भी...)

Show comments
Hide comments
Cancel