धमतरी/रायपुर। बंगाल की खाड़ी में उठ रहा चक्रवाती तूफ़ान ‘सेन्यार’ (Senyar) अब ताक़त पकड़ने लगा है...... मौसम विभाग (IMD) के ताज़ा अनुमान के मुताबिक यह सिस्टम 25 से 26 नवंबर के बीच एक सायक्लोन के रूप में उभरेगा और दक्षिण-पूर्वी तट (तमिलनाडु–आंध्र) से टकराने के बाद धीरे-धीरे उत्तर और मध्य भारत की ओर बढ़ेगा।
छत्तीसगढ़ पर असर कब और कैसा रहेगा?
- 27 से 29 नवंबर के बीच इसका अप्रत्यक्ष असर छत्तीसगढ़ के कई इलाक़ों पर देखा जा सकता है।
- इस दौरान दक्षिण और मध्य जिलों — धमतरी, कांकेर, बस्तर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद और रायपुर — में हल्की से मध्यम बारिश, कुछ जगहों पर तेज़ हवाओं और गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना है।
- मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तूफ़ान के कमज़ोर पड़ने के बाद इसका नमी-युक्त अवशेष (Moisture-feed) मध्य भारत में पहुँचकर बारिश कराएगा।
- तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी; अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री तक की कमी संभव है।
किसानों और आम जनता के लिए हिदायतें
- किसान भाई अभी धान सुखाने या गहाई-मिजाई का काम रोक दें, क्योंकि अगले दो-तीन दिनों में फिर से बारिश लौट सकती है।
- खुले में रखी फसल या भूसा ढक दें।
- आम जनता को भी बिजली-कड़क और हवा के दौरान खुले मैदानों व पेड़ों के नीचे जाने से बचना चाहिए।
- ग्रामीण इलाक़ों में बिजली के तार और पेड़ गिरने की घटनाओं की संभावना से सतर्क रहें।
मौसम का मिज़ाज —
मौसम बदलने वाला है — हवा में नमी बढ़ रही है, बादल फिर लौटेंगे..... आने वाले 27 से 29 नवंबर के दरमियान छत्तीसगढ़ का आसमान गरजेगा, बिजली चमकेगी और हल्की बारिश राहत भी लाएगी, रुकावट भी।





