Breaking News

फ़ासले मिट गए, आवाज़ ने दिलों को छू लिया — मुख्यमंत्री ने मोबाइल से किया संबोधन, रामू रोहरा ने जोड़ी संवेदना की डोर

धमतरी का एकलव्य खेल मैदान आज भावनाओं, अपनापन और समाजिक एकता से सराबोर दिखाई दिया।

अवसर था — प्रदेश स्तरीय धीवर समाज के युवक–युवती परिचय सम्मेलन का, जिसमें प्रदेश भर से समाजजन बड़ी संख्या में शामिल हुए..... मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आगमन तय था...... सभी तैयारियाँ पूरी थीं, लेकिन कुछ अनिवार्य कारणों से मुख्यमंत्री स्वयं उपस्थित नहीं हो सके..... और तभी इस आयोजन की सबसे भावनात्मक कहानी शुरू हुई —

 धमतरी नगर निगम के महापौर रामू रोहरा ने मंच से सादगी भरे लहजे में कहा —

 मुख्यमंत्री जी अगर हमारे बीच नहीं आ सकते, तो क्यों न उनकी आवाज़ हमारे बीच आ जाए…

बस, फिर क्या था —
एक मोबाइल कॉल ने दूरी को मिटा दिया,
और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से समाज को संबोधित किया।


जब मुख्यमंत्री की आवाज़ गूंजी, पूरा मैदान थम गया — हर दिल उस आवाज़ में अपनापन और संवेदना महसूस कर रहा था।

मुख्यमंत्री ने कहा —

धीवर समाज मेहनत, संस्कार और आत्मसम्मान की मिसाल है…
सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित है।

उनके शब्दों के साथ ही तालियाँ और मुस्कुराहटों की लहर पूरे मैदान में फैल गई..... वो क्षण संवेदनाओं की डोर से बुना हुआ इतिहास बन गया...... इस पूरे आयोजन के केंद्र में रहे महापौर रामू रोहरा..... जिन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता, सहजता और भावनात्मक समझ से कार्यक्रम को सिर्फ़ सफल नहीं, बल्कि यादगार बना दिया..... वही इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा समेत प्रदेश के कई जिलों से आए समाजजन मौजूद रहे।


 आज धमतरी ने देखा —
जब नेतृत्व में संवेदना और नीयत में सच्चाई हो.....
तो एक मोबाइल कॉल भी दिलों के बीच पुल बन जाती है।
 



Show comments
Hide comments
Cancel