गुरुवार को धमतरी ज़िले में मौसम ने अचानक रुख बदल लिया। सुबह से ही तेज़ धूप, गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा था। दोपहर के वक़्त मौसम ने करवट ली और बिना बादलों के ही हल्की बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते तेज़ आंधी के साथ ज़ोरदार बारिश हुई, और आसमान में बिजली की चमक और कड़क से फिज़ा थोड़ी देर के लिए सनसनीख़ेज़ हो गई।
जहाँ आम लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली, वहीं किसानों के लिए ये मौसम चिंता का सबब बन गया। खेतों में खड़ी फसलें अब नमी की वजह से बीमारियों की ज़द में आ सकती हैं। किसानों को डर है कि कहीं धान और सब्ज़ियों की फसलों में फफूंदी या कीड़े-मकोड़े न लग जाएँ।
स्थानीय किसान सियाराम साहू का कहना है, "इस बारिश से ज़मीन में ज़्यादा नमी हो गई है। अगर इसी तरह मौसम बदलता रहा, तो हमारी मेहनत पर पानी फिर सकता है।"
मौसम विभाग के मुताबिक़ यह तबदीली लोकल हवाओं और नमी के इज़ाफ़े की वजह से हुई है। आने वाले दिनों में भी मौसम का यही उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।
कृषि विभाग ने किसानों को हिदायत दी है कि वो फसलों की निगरानी करते रहें और ज़रूरत पड़ने पर दवाइयों का इस्तेमाल करें। साथ ही, मौसम की जानकारी पर नज़र बनाए रखें ताकि वक़्त रहते एहतियातन क़दम उठाया जा सके




