धमतरी: प्रेस क्लब धमतरी के चुनाव में इस बार माहौल खासा गर्म रहा और पूरा चुनाव शांति और जोश के साथ सम्पन्न हुआ। तमाम अटकलों और मुकाबले के बीच विशाल ठाकुर को अध्यक्ष चुना गया, जबकि विक्रांत शर्मा बिना किसी मुकाबले के निर्विरोध महासचिव बन गए।
रविवार को प्रेस क्लब भवन में यह अहम चुनाव हुआ जिसमें 100 प्रतिशत वोटिंग हुई। अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में खासा उत्साह देखा गया। सभी सदस्यों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और विशाल ठाकुर पर भरोसा जताया। यह भी ज़िक्र करना ज़रूरी है कि ठाकुर साहब पहले महासचिव के तौर पर भी अपनी ज़िम्मेदारी निभा चुके हैं, जिसका उन्हें इस चुनाव में फायदा मिला।
चुनाव मुख्य संरक्षक दीपक लखोटिया, सुधीर गुप्ता और वरिष्ठ पत्रकार रंजीत भट्टाचार्य की निगरानी में बहुत ही पुरसुकून तरीके से हुआ।
चुनाव जीतने के बाद विशाल ठाकुर ने कहा, "जैसे मेरे साथियों ने मुझ पर एतमाद किया है, मैं कोशिश करूँगा कि सबको साथ लेकर चलूँ और संगठन की भलाई में काम करूँ।"
इस मौके पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष मेघराज ठाकुर, एम.ए. फहीम, दीप शर्मा, सुनिल शर्मा, प्रेम मगेंद्र, राजेश राय चुरा सहित कई नामचीन पत्रकार मौजूद थे।
वहीं महासचिव पद पर पहले दो उम्मीदवार थे, लेकिन मुकाबले में मौजूद एक प्रत्याशी ने विक्रांत शर्मा के हक में अपना नाम वापस ले लिया। इससे विक्रांत शर्मा निर्विरोध चुने गए। उन्हें और अध्यक्ष ठाकुर को चुनाव अधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र भी सौंपा गया।
विक्रांत शर्मा ने कहा, "मैं सबको साथ लेकर चलूँगा और प्रेस क्लब की इज़्ज़त और उसूल को हमेशा बनाए रखूँगा।"




