Breaking News

"क्या आपरेशन सिंदुर से दुश्मन कांप उठा? धमतरी से उठी तिरंगे की लहर!"

धमतरी शहर में आज एक जज़्बाती और गर्व से भरी तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो घड़ी चौक से शुरू होकर जय स्तंभ गांधी मैदान तक पहुंची। ये यात्रा ऑपरेशन सिंदुर में भारतीय सेना की कामयाबी और हौसले को सलाम करने के मकसद से सर्व भारतीय समाज के ज़रिए आयोजित की गई थी।

इस तिरंगा यात्रा में शहर के गणमान्य लोग, आम जनता और जनप्रतिनिधि बड़ी तादाद में शामिल हुए। इस मौके पर महापौर श्री रामू रोहरा ने कहा, “पूरी दुनिया ने हमारी आर्मी का पराक्रम देखा है। हमारे बहादुर जवानों के जज़्बे के सामने पाकिस्तान को झुकना पड़ा और वो सीजफायर के लिए मजबूर हो गया।”

उन्होंने बताया कि पहलगाम में हुई आतंकी वारदात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा था कि इसमें शामिल लोगों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा — और ठीक वैसा ही ऑपरेशन सिंदुर में हुआ।

श्री रोहरा ने आगे कहा, “आज पूरा सिविल सोसायटी भारतीय सेना के साथ खड़ा है। हमें अपने जवानों पर पूरा भरोसा है। आने वाले वक्त में हालात और मुश्किल हो सकते हैं, इसलिए हमें और सतर्क रहना होगा और हर हाल में अपने देश के फौजियों का मनोबल ऊँचा रखना होगा।”

Show comments
Hide comments
Cancel