छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा, जो इन दिनों बस्तर को नक्सली असर से आज़ाद कराने के मिशन पर लगे हैं, रविवार की रात रायपुर वापसी के दौरान अचानक धमतरी शहर में महापौर रामू रोहरा के घर पहुंच गए। यह मुलाक़ात बिलकुल अचानक थी और कुछ वक़्त के लिए सियासी हलकों में हलचल सी मच गई।
चार दिन के बस्तर प्रवास से लौटते हुए मंत्री जी ने कुछ वक़्त महापौर निवास पर गुज़ारा और इस दौरान प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ खास तौर पर धमतरी जिले की कानून व्यवस्था पर तफ्सील से बातचीत हुई। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, उन्होंने पुलिस की तैयारियों, लोकल इंटेलिजेंस और नक्सल मूवमेंट्स को लेकर कई अहम बातें साझा कीं।
महापौर रामू रोहरा ने गृह मंत्री का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया और शहर में शांति और विकास को लेकर अपने विचार भी रखे। उन्होंने धमतरी में बढ़ रहे क्राइम, ट्रैफिक, युवाओं के लिए रोज़गार के मौके और महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को भी सामने रखा।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने भरोसा दिलाया कि सरकार हर जिले की सुरक्षा को लेकर संजीदा है और बस्तर की तरह हर इलाक़े को भी शांति और तरक्की की राह पर लाने के लिए कमर कस चुकी है।
नोट: इस अचानक हुई मुलाक़ात को लेकर सियासी गलियारों में कई चर्चाएं भी तेज़ हो गई हैं — क्या ये सिर्फ़ शिष्टाचार था, या कोई बड़ा सियासी संदेश?




