रायपुर से जगदलपुर आ रही रॉयल ट्रैवल्स की स्लीपर बस मंगलवार रात काली कयामत बनकर टूटी। अभनपुर-रायपुर नेशनल हाइवे पर सामने से आ रहे हाइवा वाहन से उसकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए और चीख-पुकार से सड़क गूंज उठी। इस दर्दनाक हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त बस में करीब 20 यात्री सवार थे, जो गहरी नींद में थे। लेकिन अचानक एक ज़ोरदार टक्कर ने नींद को चीखों में बदल दिया।
सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, और घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल भेजा गया। वहीं, फंसे हुए यात्रियों को क्रेन और गैस कटर से बाहर निकाला गया। रेस्क्यू टीम अब भी मौके पर राहत कार्य में जुटी है।
टक्कर इतनी खौफनाक थी कि दोनों ही वाहन सड़क किनारे पलट गए और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायलों की हालत नाज़ुक बनी हुई है।




