Breaking News

चर्रा में दर्दनाक हादसा — पिकअप की चपेट में आया 82 वर्षीय वृद्ध, मौके पर मौत

 

कुरुद से दीपक साहू की रिपोर्ट

चर्रा की दोपहर अचानक चीख–पुकार से गूंज उठी… सड़क किनारे लोग दहशत में भागे, कोई मदद को दौड़ा, कोई स्तब्ध खड़ा रह गया..... तेज़ रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग ने एक बूढ़े की ज़िंदगी को बेरहमी से कुचल डाला..... खेत की ओर जा रहे 82 साल के लेड़गू राम ध्रुव का सफ़र बीच सड़क पर ही थम गया..... एक क्षण की लापरवाही ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया।


हादसे की पूरी दास्तान

  • शनिवार दोपहर लगभग 1:30 बजे ग्राम चर्रा बस्ती में सड़क पर खड़े लोग अचानक चीख उठे।
  • गणेश चौक आकाश ऑटो सेंटर के पास धान से भरी पिकअप (सीजी 0 यूए 3221) रिवर्स हो रही थी।
  • चालक ने न तो आसपास खड़े लोगों की आवाज़ सुनी और न ही पीछे झाँक कर देखा।
  • पल भर में ही पिकअप ने पैदल जा रहे लेड़गू राम (82) को कुचल दिया।

मौके पर हड़कंप

  • आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े लेकिन तब तक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
  • गुस्साए ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को खबर दी।
  • पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुरूद चीरघर भेजा।
  • पिकअप और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया।

पीछे छूटी तन्हाई

  • मृतक लेड़गू राम अपनी पत्नी के साथ गांव में रहते थे।
  • हादसे के वक्त पत्नी खेत में गई हुई थी।
  • दोनों बेटे बाहर रहते हैं, जिन्हें खबर भेज दी गई है।
  • पूरे गांव में ग़म और गुस्से का माहौल है।

यह सिर्फ़ एक हादसा नहीं, बल्कि लापरवाह ड्राइविंग से हुई मासूम ज़िंदगी की दर्दनाक कहानी है।



Show comments
Hide comments
Cancel