पाठक, प्रमाण और हौसले का पुलिंदा…
धड़कनों को तेज़ कर देने वाली ये ख़बर है—
EXCLUSIVE KHABRE न्यूज ने रच दिया है नया इतिहास।
एक लाख से ज़्यादा विवर्स का भरोसा,
एक लाख से ज़्यादा आँखों का ऐतबार,
और एक लाख से ज़्यादा दिलों की दुआएँ हमारे साथ…
सच की ज़मीन पर टिके रहने का इनाम हमें मिला है।
हर ख़बर की तह तक जाकर, हर सबूत को पेश करके,
हमने अपने पाठकों को सिर्फ़ खबर नहीं—
बल्कि यक़ीन दिया है।
विश्वसनीयता की मिसाल
कसौटी पर खरी, सच्चाई से सराबोर,
वो हर खबर जिसने पाठकों के दिल को छुआ…
अब वो असर पूरे समाज में गूंज रहा है।
पुरुष हों या युवा, मातृशक्ति हो या बुज़ुर्ग—
सबने एक सुर में कहा—
EXCLUSIVE KHABRE ने इम्तिहान में किया शत-प्रतिशत कामयाब।
विदेशों तक गूंज
सिर्फ़ शहर या प्रदेश नहीं—
बल्कि मुल्क की सरहदें पार करके
हमारी आवाज़ पहुंच गई है विदेशों तक।
जहां परदेस में बसे पाठक
हमारे हर अपडेट को इंतज़ार से देखते हैं।
हमारी पहचान—हमारे विवर्स
ये जीत सिर्फ़ हमारी नहीं,
ये जीत है हर उस पाठक की,
जिसने हमें अपना वक़्त, अपना भरोसा और अपनी मोहब्बत दी।
हम वादा करते हैं—
ना सच्चाई पर कोई समझौता होगा,
ना ही खबर की ज़मीन पर कोई दरार।
समर्पण
हमारी ये सफलता समर्पित है
शहर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी को,
और उन तमाम सुधि पाठकों को
जिन्होंने हमें इतना बड़ा मुकाम दिया।
EXCLUSIVE KHABRE—
जहां खबर सिर्फ़ लिखी नहीं जाती,
बल्कि जानी, जीती और महसूस की जाती है…






